गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 girls and their grandmother die of suffocation in Chennai
Written By
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 19 अगस्त 2023 (19:47 IST)

चेन्नई में 3 लड़कियों और दादी की दम घुटने से मौत

चेन्नई में 3 लड़कियों और दादी की दम घुटने से मौत - 3 girls and their grandmother die of suffocation in Chennai
Chennai News : यहां मनाली से नजदीक माथुर एमएमडीए के एक घर में मच्छर भगाने वाली मशीन से कथित तौर पर लगी आग के बाद एक बुजुर्ग महिला और उसकी 3 पोतियों की दम घुटने से मौत हो गई। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि जिस कमरे में पीड़ित सोए थे वहां पर मच्छर भगाने वाली मशीन लगी थी जो नायलॉन की वस्तु पर गिरी और आग लग गई।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 65 वर्षीय संथनालक्ष्मी और उसकी तीन पोतियों संध्या, प्रिया रक्षिता और पवित्रा के तौर पर की गई है जिनकी उम्र आठ से 10 साल के बीच है। उसने बताया कि जब वे घर में सो रहे थे तभी आग लगी, उनके पड़ोसियों को आज सुबह घर से धुंआ निकलता दिखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चार लोग बेहोश पड़े हैं जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने ‘मृत लाया गया’ घोषित कर दिया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि जिस कमरे में पीड़ित सोए थे वहां पर मच्छर भगाने वाली मशीन लगी थी जो नायलॉन की वस्तु पर गिरी और आग लग गई। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों का सोने के दौरान धुंए से उनका दम घुट गया।
 
पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चियां दादी के घर रात में सोने आई थीं क्योंकि उनकी मां अस्पताल में भर्ती पिता की तीमारदारी के लिए गई थी। माधवरम मिल्क कॉलोनी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वच्छ तो हैं मगर सुरक्षा का क्या? हादसों का शहर बनता इंदौर