• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 25 years of SP
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 5 नवंबर 2016 (14:23 IST)

लखनऊ में सपा का शक्ति प्रदर्शन..

लखनऊ में सपा का शक्ति प्रदर्शन.. - 25 years of SP
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंच पर लालू यादव के साथ अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों साथ नजर आए। हालांकि बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपाल भावुक हो गए और उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश पर निशाना भी साधा। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी... 
* मंच से राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजीत सिंह ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन का एलान किया है।
* उन्होंने कहा है कि यूपी का चुनाव देश बचाने के लिए होगा।
* समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने चाचा शिवपाल पर पलटवार किया।
* अखिलेश ने कहा कि जो तलवार भेंट करते हैं वही कहते हैं चलाना मत।
* उन्होंने कहा कि ऐसा कैसा हो सकता है कि मैं तलवार ना चलाऊं।
* अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए सबने काम किया है।
* मंच पर पहुंचते ही सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए और उनका आशिर्वाद लिया।
* इस दौरान शिवपाल ने अखिलेश को एक तलवार भी भेंट की।

* मंच पर भावुक हुए शिवपाल, कहा... 
- मैं पार्टी के लिए खून देने को तैयार हूं। 
- मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना। 
- कुछ लोगों को भाग्य से मिल जाता है। कुछ लोगों को काम करके भी नहीं मिलता। 
- अधिकारियों ने मेरे काम में नारे लगाए। 
- जिन्होंने जान दी, कुर्बानी दी उन्हें कुछ नहीं मिला।
- नेताजी का अपमान बर्दास्त नहीं कर सकते। 
- मैंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।  
- कितना भी अपमान करोगे, मैं उफ तक नहीं कहूंगा।  
- घुसपैठियों से सावधान रहने की जरूरत। 
- हम लोगों के बीच घुसपैठिए घुस गए हैं।

 

* कार्यक्रम में सपा ने दिखाई ताकत। 
* लालू यादव के साथ एक साथ दिखे अखिलेश और शिवपाल। 
* जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन पर फैसला मुलायम को लेना है। 
* अखिलेश यादव ने प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की। 
* मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद यादव, देवेगौड़ा और शरद यादव से मुलाकात की। 
* समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और देवेगौड़ा मौजूद होंगे।
* समारोह में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे लालू यादव ने कहा कि यूपी में फिर सपा की ही सरकार बनेगी।
* इनकी मौजूदगी से महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
* हालांकि, छठ के कारण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत नहीं करेंगे।
* सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने तैयारियों का जायजा लिया।