गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. MEA working to cut police verification time for passports, says Jaishankar
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2024 (19:02 IST)

Passport बनवाना होगा और आसान, पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा ऐलान

Passport  बनवाना होगा और आसान, पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा ऐलान - MEA working to cut police verification time for passports, says Jaishankar
How can I apply passport by myself : पासपोर्ट (Passport) बनवाने में सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर आती है। लेकिन अब इसे लेकर केंद्र सरकार इसे आसान करने जा रही है। पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब लोगों को कुछ दिनों के अंदर ही पासपोर्ट बड़ी आसानी से मिल जाएगा। पुलिस वेरिफिकेशन (police verification) में आने वाले परेशानियों से अब जल्द छुटकारा मिलने वाला है। 
 
ऐप से पुलिस थानों को जोड़ा : विदेश मंत्री ने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन में तेजी लाने के लिए ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ लाया गया है। इससे 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9 हजार पुलिस थानों को जोड़ा गया है। इसके साथ ही पेपेरलेस डॉक्यूमेंटेशन के लिए पासपोर्ट सेवा सिस्टम को डीजी लॉकर से जोड़ा गया है। इससे पुलिस वेरिफिकेशन का काम आसान हो जाएगा।

बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति : पासपोर्ट बनवाने में सबसे बड़ी परेशानी पुलिस वेरिफिकेशन में आती है। इसमें बहुत वक्त लगता है। कई बार तो पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदकों को परेशान भी किया जाता है। इसे देखते हुए विदेश मंत्रालय इसे आसान बनाने में लगा है। 
jaishankar
440 पोस्ट ऑफिस केंद्रों की स्थापना : पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि बेहतर पासपोर्ट सेवा के लिए मंत्रालय ने 440 पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना की है। इसके अलावा 93 पासपोर्स सेवा केंद्र हैं। देश में इस समय 533 पासपोर्स प्रोसेसिंग सेंटर और 37 रिजिनल पासपोर्ट ऑफिस हैं। विदेश मंत्रालय ने विदेश में मौजूद 187 भारतीय मिशनों को भी इससे जोड़ा है। Edited by : Sudheer Sharma