शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. How to clean Cooler
Written By WD Feature Desk

कूलर की सफाई करते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो हो सकता है यह खराब

गर्मियों के बाद इन टिप्स की मदद से करें कूलर की सफाई

How to clean Cooler
How to clean Cooler
 
गर्मियों में आमतौर पर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि कूलर कम खर्च में ज्‍यादा अच्‍छी और ठंडी हवा देने का काम करता है। अब हर साल गर्मी के मौसम में नया कूलर तो नहीं खरीदा जाता बल्कि पुराने कूलर को ही साफ करके इस्तेमाल किया जाता है। कूलर साफ करने से न सिर्फ उसके अंदर पनप रही फंगस साफ हो सकती है, बल्कि इससे कूलर की बदबू, उसके अंदर पैदा होने वाले मच्छर और कीड़े आदि से छुटकारा भी मिलता है।ALSO READ: कूलर की करना है सफाई तो बेहद कारगर है नींबू, जानिए क्या है इस्तेमाल का सही तरीका?

हालांकि, कूलर की सफाई करना मुश्किल काम नहीं है, लेकिन सफाई के दौरान की गई गलती आपका कूलर खराब कर सकती हैं। क्योंकि यह आप सभी को मालूम होगा कि कूलर एक इलेक्ट्रॉनिक चीज है, जिसे साफ करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपका कूलर खराब भी न हो और ये अच्छी तरह से साफ भी हो जाए, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

 
बार-बार पानी से धोने की गलती ना करें:
अगर आप चाहती हैं कि आपका कूलर लंबे समय तक ठीक रहे, तो इसे बार-बार न धोएं।  बार-बार धोने से आपका कूलर खराब हो सकता है। कूलर को बार-बार पानी से धोने के बजाय आप गीले कपड़े से क्लीन कर सकती हैं। इससे कूलर साफ भी हो जाएगा और मशीन में पानी जाने का भी खतरा कम होगा।

कूलर की बॉडी को आगे से ना धोएं:
कूलर की बॉडी के आगे के हिस्से में लगी जाली को कभी नहीं धोना चाहिए। जाली के ठीक पीछे कूलर का फैन लगा होता है। कूलर के फैन में पानी जाने से आपका कूलर खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि कूलर की सारी जाली बाहर निकाल कर बॉडी का हिस्सा पानी से धोने से बजाय कपड़े से साफ करें।

टैंक को हार्ड लिक्विड प्रोडक्ट से धोना
अगर आप कूलर के टैंक की गंदगी को साफ करने के लिए किसी लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। क्योंकि यह आपके कूलर और इसके टैंक को गला सकता है या फिर खराब कर सकता है। कूलर के टैंक पर ज्यादा हार्ड केमिकल डालने से या तो वे गल जाता है और उसमें छेद होने लगने हैं।
जब भी आप कूलर के टैंक को साफ करें तो आप हल्के लिक्विड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आप हार्ड लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो इसकी मात्रा का ध्यान रखें।

बार-बार कूलिंग पैड ना धोएं:
कूलर के गेट पर लगे पैड ही बाहर की ठंडी हवा कमरे के अंदर और कमरे की गर्म हवा बाहर फेंकने का काम करते हैं, लेकिन इसे बार- बार पानी से धोने से इनकी एब्सोर्ब करने की क्षमता बेकार हो जाती है और कूलर की हवा पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
बार- बार पानी से धोने से पैड पतले और ढीले भी हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप अपना कूलर धोएं तो कोशिश करें कि पहले आप पैड को धूप में निकालकर रख दें या फिर आप पैड को बदल दें।