• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. more than 3 lakh new mobile customers joined jio in madhya pradesh chhattisgarh
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2024 (17:44 IST)

JIO ने MP और छत्तीसगढ़ में जोड़े 3 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, TRAI ने जारी की नई रिपोर्ट

सर्किल में कंपनी के 7.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स

JIO ने MP और छत्तीसगढ़ में जोड़े 3 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, TRAI ने जारी की नई रिपोर्ट - more than 3 lakh new mobile customers joined jio in madhya pradesh chhattisgarh
3 lakh new mobile customers joined jio in madhya pradesh chhattisgarh : टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से जियो के साथ सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में 3.7 लाख नए मोबाइल ग्राहकों ने जियो पर भरोसा जताया है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है।

इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.3 करोड़ से अधिक है। वायरलाइन ब्राडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 17.8 लाख है। इसमें जियो फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ता 8.4 लाख से ज्यादा है।
जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.4 फीसदी से अधिक है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 47.3 प्रतिशत से ज्यादा है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिलों में मौजूद है। जियो के सर्किल में 10,500 से अधिक 5जी मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से तीन गुना से भी ज्यादा है।