• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manoj Jarange's statement on Chhagan Bhujbal
Last Modified: छत्रपति संभाजीनगर , सोमवार, 24 जून 2024 (18:04 IST)

Maratha Reservation : मनोज जरांगे बोले- भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे छगन भुजबल, मराठा समुदाय रहे सतर्क

Manoj Jarange
Manoj Jarange's statement on Chhagan Bhujbal : मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल पर मराठों और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के बीच खाई पैदा करने की मंशा से भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। जरांगे ने यहां एक निजी अस्पताल से संबोधित करते हुए कहा, यदि वह चाहते हैं कि राज्य में दंगा हो, तो मराठा समुदाय को भी सतर्क रहना चाहिए।
 
मराठा समुदाय अब मुश्किल में है : जरांगे ने घोषणा की कि मराठा आरक्षण आंदोलन के लिए अगले कदम पर फैसला 13 जुलाई के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, मराठा समुदाय अब मुश्किल में है, जबकि मैं अकेला रह गया हूं। लेकिन मैं संघर्ष करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आरक्षण मिले।
यह बयान ओबीसी नेताओं की भूख हड़ताल के बाद आरक्षण के मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच आया है। ओबीसी नेताओं की भूख हड़ताल से विभिन्न पिछड़ा वर्ग के लोग लामबंद हुए और फिर सरकार को दखल देना पड़ा। सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण देने की मराठों की मांग से महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण हो रहा है।
 
जरांगे उस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें सभी मराठों और उनके रक्त संबंधियों को कुनबी प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की जा रही है, ताकि वे ओबीसी आरक्षण के हकदार बन पाएं। इस बीच, ओबीसी अपने वर्तमान आरक्षण को बचाने के लिए भुजबल के पीछे लामबंद हो रहे हैं।
 
छगन भुजबल ने पुणे में भड़काऊ बयान दिया : जरांगे ने कहा, छगन भुजबल ने पुणे में भड़काऊ बयान दिया है। भुजबल ने लाक्षणिक रूप से कहा कि ‘अपने जंग लगे हथियार को तैयार रखिए’, लेकिन उनके बयान से पता चलता है कि वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में दंगा हो, समुदायों में विभाजन हो। मैं मराठा समुदाय से सतर्क रहने की अपील करता हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री शंभुराज देसाई ने मराठा प्रदर्शनकारियों से 13 जुलाई तक इंतजार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, हम 13 जुलाई के बाद अगली रणनीति तय करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी की टिप्पणी पर विपक्ष ने साधा निशाना, अघोषित आपातकाल की दिलाई याद