बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 more minor tremors of earthquake in Gujarat's Amreli district
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (17:38 IST)

गुजरात : अमरेली में भूकंप के 2 और मामूली झटके, 2 दिनों में तीसरा झटका

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में पिछले 24 घंटों में 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप के 2 मामूली झटके महसूस किए गए। पिछले 2 दिनों में क्षेत्र में भूकंप की यह तीसरी घटना है। यह अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। हालांकि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आईएसआर के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11.40 बजे सावरकुंडला तालुका के मिटियाला गांव में 3.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था।

गुरुवार को रात 11.35 बजे, जिला मुख्यालय से 44 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में खंभा में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। गांधीनगर स्थित आईएसआर के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गुरुवार की सुबह मिटियाला गांव में 6.2 किलोमीटर की गहराई में 3.1 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Top 5 Indian Youtubers जो कमाते हैं लाखों में, आखिर कैसे होती है इनकी income?