शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. Top 5 Indian Youtubers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (17:49 IST)

Top 5 Indian Youtubers जो कमाते हैं लाखों में, आखिर कैसे होती है इनकी income?

Top 5 Indian Youtubers जो कमाते हैं लाखों में, आखिर कैसे होती है इनकी income? - Top 5 Indian Youtubers
- ईशु शर्मा
 
अनलिमिटेड इंटरनेट (unlimited internet) के इस ज़माने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (social media platforms) लोगों की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन चुके हैं और ऐसा ही एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म (video streaming platform), यूट्यूब (youtube) भी दुनियाभर में काफी प्रचलित है। आपको बता दें कि गूगल के बाद यूट्यूब (youtube) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करने वाला प्लेटफार्म है। ग्लोबल मीडिया इनसाइट्स (Global Media Insights) की एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब (youtube) पर 467 मिलियन से भी ज़्यादा भारतीय यूज़र्स हैं। ऐसे में कई लोग अपना यूट्यूब चैनल भी बनाते और अपनी वीडियो (videos) के ज़रिए यूट्यूब से पैसे भी कमाते हैं।
 
यूट्यूब (youtube) से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर (subscriber) होने चाहिए और एक साल के अंदर 4000 व्यू (view) भी। अगर आप यूट्यूब पर सिर्फ शॉर्ट्स (shorts) बनाते हैं तो भी आपके 1000 सब्सक्राइबर होना ज़रूरी है और 10 मिलियन व्यू (million view) भी होना चाहिए। भारत में कई ऐसे यूटूबर (youtuber) है जो अपनी वीडियो के ज़रिए लाखों में पैसा कमाते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ यूटूबर के बारे में-
 
1. कैरी मिनाती (Carryminati)
Carryminati भारत के सबसे मशहूर यूटूबर (youtuber) में से एक हैं और उनका असली नाम अजय नागर है। कैरी मिनाटी अपने चैनल पर कॉमेडी, रोस्टिंग (roasting) और गेमिंग वीडियो जैसे कंटेंट बनाते हैं और उनके चैनल पर फ़िलहाल 3.81 करोड़ सब्सक्राइबर्स (subscribers) हैं। यूट्यूब इनकम के अलावा केरी मिनाती अपने चैनल पर कई सारी फाइनेंस और इन्वेस्टिंग एप (investing app) की स्पॉन्सरशिप (sponsorship) भी करते हैं जिसकी मदद से उनकी इनकम होती है। इसके साथ ही कैरी मिनाती टीवी पर भी कई विज्ञापन में अभिनय कर चुके हैं। 
 
2. आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)
आशीष चंचलानी भी भारत के काफी जाने माने यूटूबर (youtuber) में से एक है और न सिर्फ भारत बल्कि वो मार्वल स्टूडियोज (marvel studios) की फिल्म अवेंजर्स (avengers) की भी मार्केटिंग करते हैं। आशीष चंचलानी ने 2016 में 'प्यार तुने क्या किया' टीवी सीरियल में भी काम किया है और वो कई बड़े सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुके हैं। इनकम के लिए आशीष कई फाइनेंस और इन्वेस्टिंग कंपनी की स्पॉन्सरशिप (sponsorship) लेते हैं और बॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन के लिए भी आशीष अपने चैनल पर सेलिब्रिटी के साथ इंटरव्यू करते हैं। फ़िलहाल आशीष के चैनल पर 2.92 करोड़ सब्सक्राइबर है। 
3. भुवन बाम (Bhuvan Bam) 
BB ki Vines के नाम से मशहूर भुवन बाम अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुके हैं। भुवन बाम प्लस माइनस, ताज़ा खभर, ढिंढोरा जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और अभी भुवन के करीब 2.59 करोड़ सब्सक्राइबर्स (subscriber) हैं। भुवन का खुदका प्रोडक्शन हाउस भी है और उनकी एक डिजिटल शॉप भी है जिसमे वो अपने एनिमेटेड (animated) किरदार वाले कपड़े व सामान बेचते हैं। 
 
4. अमित भड़ाना (Amit Bhadana)
अमित भड़ाना अपनी रियल लाइफ कॉमेडी वीडियो के बारे में जाने जाते हैं और इनकी लाइफ रिलेटेड वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है। फ़िलहाल अमित भड़ाना के चैनल पर 2.44 करोड़ सब्सक्राइबर्स (subscriber) है और वीडियो के साथ वो एक सिंगर भी है। इसके साथ ही अमित भड़ाना कई इन्वेस्टिंग और गेमिंग एप का प्रमोशन भी करते हैं। अमित बढ़ाना की OTT प्लेटफार्म पर भी सीरीज (series) रिलीज़ हुई है और वो कटरीना कैफ के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं।
 
5. टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji)
टेक्निकल गुरुजी अपनी अनबॉक्सिंग वीडियो (unboxing videos) के लिए पुरे भारत में काफी प्रचलित हैं। टेक्निकल गुरुजी जिनका असली नाम गौरव चौधरी है वो अक्सर मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट पर ही रिव्यू (review) वीडियो बनाते हैं। इनमें से कई वीडियो उनकी स्पोंसर होती हैं और कई वीडियो उनकी अनपेड स्पोंसर (unpaid sponsor) वाली भी होती है। इसके साथ आप टेक्निकल गुरुजी के चैनल को कुछ प्राइस देकर ज्वाइन भी कर सकते हो जिसमें आप उनकी एक्सक्लूसिव वीडियो सबसे पहले देख सकते हो। सब्सक्राइबर की बात की जाए तो फ़िलहाल उनके 2.28 सब्सक्राइबर्स (subscribers) हैं।
ये भी पढ़ें
UNSC पर नए सिरे से विचार किए जाने की जरूरत : लिज ट्रस