गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. Attractive thumbnail for youtube
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (16:00 IST)

क्या है Tubebuddy कैसे अपना Youtube Channel grow करें?

क्या है Tubebuddy कैसे अपना Youtube Channel grow करें? - Attractive thumbnail for youtube
- ईशु शर्मा 
 
आज के समय में कंपटीशन के कारण यूट्यूब (youtube) पर ग्रो करना बहुत मुश्किल है और कई लोगों का यूट्यूब चैनल (youtube channel) बिलकुल ग्रो नहीं हो पता क्योंकि उन्हें सही टूल के बारे में नहीं पता होता। चलिए जानते हैं यूट्यूब के टूल के बारे में जो आपके चैनल को ग्रो करने में मदद करेगा... 
 
5G के इस दौर में किसी भी प्रश्न का उत्तर जानना बहुत आसान है और अधिकतर हम किसी सुझाव या उत्तर के लिए यूट्यूब (Youtube) का प्रयोग करना पसंद करते हैं। ना सिर्फ उत्तर यूट्यूब पर हर विषय से जुड़ी हुई सुचना वीडियो के रूप में मौजूद है। हाल ही में कई youtubers भी अब सेलिब्रिटी (celebrity) बन चुके हैं। फिर चाहे वो प्राजिकता कोहली, भुवन बाम, बरखा दत्त या आशीष चंचलानी क्यों न हो। पर आज के दौर में कंपटीशन (competition) के कारण यूट्यूब पर ग्रो (grow) करना भी बहुत मुश्किल है और कई लोग यूट्यूब पर सफल नहीं हो पाते क्योंकि उन्हें सही यूट्यूब टूल के बारे में पता नहीं होता। चलिए जानते है ऐसे ही एक टूल (tool) के बारे में जो आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में मदद करेगा.... 
 
क्या है Tubebuddy? 
Tubebuddy एक ब्राउज़र एक्सटेंशन (browser extension) है जो दिसंबर 2014 में लॉन्च हुआ था। इसकी मदद से आप कई सारे टूल का प्रयोग कर सकते हैं जो आपकी यूट्यूब वीडियो (youtube video) को ग्रो करने में मदद करेंगी। Tubebuddy एक पैड ब्राउजर एक्सटेंशन (paid browser extension) है पर इसका आप फ्री वर्शन (free version) भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप कुछ मूल टूल्स (tools) का प्रयोग कर सकते हैं। 
कौन-से टूल प्रदान करता हैं Tubebuddy? 
दरअसल तुबे बड्डी कई सारे प्रोफेशनल टूल प्रदान करता है पर हम यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण टूल के बारे में ही बताएंगे। चलिए जानते हैं इन टूल्स के बारे में...
 
1. चैनल रिपोर्ट (Channel Report) : Tubebuddy आपको चैनल की ग्रोथ के बारे में विस्तार से बताता है और ये आपको आपके चैनल की रिपोर्ट कार्ड बनाकर देता है। इसमें आप अपनी हर वीडियो के व्यू (view), सब्सक्राइबर (subscriber), इंगेजमेंट (engagement) देख सकते हैं। साथ ही ये रिपोर्ट आपको बताती है कि किस क्षेत्र और किस समय पर आपकी वीडियो ज़्यादा देखी जा रही है। 
 
2. ऑटो ट्रांसलेशन (Auto Translation) : अगर आप अपनी वीडियो को दुनियाभर में वायरल करना चाहते हैं तो आपकी वीडियो अन्य विदेशी भाषा में भी उपलब्ध होनी चाहिए। Tubebuddy आपकी वीडियो आसानी से ट्रांसलेट (translate) करता है जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो अन्य भाषा में भी उपलब्ध करा सकते हैं। 
 
3. कीवर्ड्स (Keywords) : यूट्यूब का सर्च इंजन (search engine) भी गूगल (google) के सर्च इंजन की तरह काम करता है बस फर्क इतना है कि यूट्यूब का सर्च इंजन वीडियो के लिए बनाया गया है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड (upload) करने के लिए आपको कुछ टॉपिक (topic) से संबंधित कीवर्ड्स की ज़रूरत होती है जिससे आपकी वीडियो यूट्यूब पर आसानी से सर्च (search) हो जाए। Tubebuddy आपको टॉपिक से संबंधित कीवर्ड्स आसानी से प्रदान करता है।
 
4. थंबनेल्स  (Thumbnail) : यूट्यूब वीडियो को आकर्षित बनाने के लिए आपको अच्छे थंबनेल की ज़रूरत होती है जिसकी वजह से लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करते हैं। वैसे तो आप Canva एप के ज़रिए आकर्षित थंबनेल्स बना सकते हैं पर Tubebuddy आपको आपके टॉपिक संबंधित सम्बंधित थंबनेल बनाकर प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए खुशखबर, 6 मिनट में तय होगा 13 किमी का सफर