गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. youtuber harsh rajput purchased audi of 50 lakhs
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2023 (11:30 IST)

यूट्यूबर हर्ष राजपूत ने खरीदी 50 लाख की ऑडी, गाय के तबेले में क्यों बांधी?

यूट्यूबर हर्ष राजपूत ने खरीदी 50 लाख की ऑडी, गाय के तबेले में क्यों बांधी? - youtuber harsh rajput purchased audi of 50 lakhs
बिहार के यूट्यूबर हर्ष राजपूत ने यूट्यूब से कमाए 50 लाख रुपए से ऑडी खरीदी और उसे गाय के तबेले में बांध दिया। हर्ष की इस हरकत ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया। हर्ष और उनकी ऑडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग अब यह जानने के लिए बेताब हैं कि उन्होंने ऑडी को तबेले क्यों बांध दिया।
 
हर्ष ने करीब 10 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में कहा था कि ये मेरा घर है (बाये वाला) आस पास की हालत आप देख सकते हो। आप किस परिवेश में पैदा हुए हो इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है लेकिन आगे चल कर आप किस परिवेश में रहते हो ये आपके हाथ में है। तो जहां कही भी हो और किसी हालत में हो सपने देखना मत छोड़ना, और बड़े देखना, खूब बड़े क्योंकि सपने पूरे होते हैं।
 
हर्ष राजपूत कैसे बना धर्मेंद्र धाकड़ : कोरोना काल में जब मास्क पहनना अनिवार्य था तब कई लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल जाते थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर धाकड़ न्यूज चैनल का पत्रकार धर्मेंद्र धाकड़ खूब चर्चा में आया। वह लोगों को धमका कर, मार कर, गालियां देकर मास्क पहनवाता था।
 
पहले लोगों को लगा कि ये सच में कोई न्यूज चैनल है और धर्मेंद्र पत्रकार हैं। हालांकि समय के साथ साफ हो गया कि ये सभी वीडियो प्लान्ड थे और मनोरंजन की मंशा से यूट्यूब के लिए बनाए जा रहे थे। इन सबके पीछे हर्ष राजपूत का दिमाग था। जिन्हें लोग धाकड़ न्यूज के धर्मेंद्र धाकड़ के नाम से जानते हैं।
 
33 लाख सब्सक्राइबर : हर्ष के चैनल पर 33 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वे अपने वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बारें में वो वीडियो में पहले ही बता देते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भाजपा ने उठाया यमुना के प्रदूषण पर सवाल, दिल्ली विधानसभा में हंगामा (live updates)