गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 killed as heavy rain lashes Himachal, state incurs Rs 78 lakh damage in 24 hours
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जून 2023 (23:03 IST)

हिमाचल प्रदेश में मानसून का तांडव, बादल फटने से आई बाढ़, 2 लोगों की मौत, मकान, गाड़ियां बही

हिमाचल प्रदेश में मानसून का तांडव, बादल फटने से आई बाढ़, 2 लोगों की मौत, मकान, गाड़ियां बही - 2 killed as heavy rain lashes Himachal, state incurs Rs 78 lakh damage in 24 hours
शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में 2  लोगों की मौत हो गई।
 बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार को हमीरपुर और शिमला जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया। बारिश ने 11 मकानों और वाहनों के साथ-साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचाया। केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य को अनुमानित 78 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
 
वर्षाजनित घटनाओं में लाहौल और स्पीति में 3, हमीरपुर में 5, सोलन में 2 और मंडी में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। कुल्लू में 8, लाहौल और स्पीति में 2  और सिरमौर में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश के कारण कई पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित राज्य में 126 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। आपातकालीन केंद्र ने कहा कि राज्य भर में 141 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।
 
बादल फटने के बाद हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल के खीरी क्षेत्र में चार मकानों में पानी घुस गया और पंचायत भवन को भी नुकसान पहुंचा।
 
ताजा जानकारी के मुताबिक खनुअली गांव के पास ब्यास नदी के पानी में छह लोग फंस गए हैं और नदी में पानी के तेज बहाव के कारण धौलासिद्ध ऊर्जा परियोजना की लाखों रुपए की मशीनरी बह गई है। यह क्षेत्र नदी के किनारे पर स्थित है।
 
एक प्रवक्ता ने कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए होम गार्ड, पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
 
आपातकालीन केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि सोलन जिले के अर्की उपखंड में महल मंगल कठपोल में बादल फटने से लगभग 35 बकरियां बह गईं।
 
भूस्खलन के कारण जोत रोड अवरुद्ध होने से 40 वाहनों में सवार करीब 100 लोग चंबा जिले के चौरी के पास फंस गए।
 
अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर यातायात फिर से शुरू करने का काम शुरू कर दिया गया है और मलबा हटवाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
 
मंडी जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जबकि शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुल्लू में मोहाल खड्ड क्षेत्र में खड़ी 5 कारें और 3 ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए।
मंडी जिले में हुई बारिश में 2 लोग घायल हो गए जबकि एक मकान ढह गया तथा दो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश के दौरान दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
 
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के सरपारा क्षेत्र में शनिवार रात बारिश के चलते 14 मेगावाट की ग्रीनको परियोजना की जलापूर्ति लाइन, एक गौशाला और कई खेतों को नुकसान पहुंचा।
 
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंडी जिले का सरकाघाट 130 मिलीमीटर (मिमी) बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, इसके बाद धौलाकुआं में 103 मिमी, सुंदरनगर और बलद्वाड़ा में 92 मिमी जबकि नाहन में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, चंबा और कुल्लू जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना के कारण फसलों, फलों के पेड़ों और अन्य पौधों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी है।
 
मौसम विभाग ने 26 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने जबकि 27-29 जून तक गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ आंधी चलने संबंधी 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है।
 
नाथपा बांध से 150 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शिमला में चब्बा जलापूर्ति योजना प्रभावित हुई है, जिससे सबमर्सिबल पंप और इनलेट पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों ने कहा कि चब्बा पंप हाउस भी पानी में डूब गया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LoC पर चीन की चालबाजी, भारत के खिलाफ डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में कर रहा है पाकिस्तान की मदद