राजनाथ सिंह पर आप का पलटवार, कहा- रक्षामंत्री मणिपुर की स्थिति से बेखबर
Rajnath Singh News : पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पंजाब के बारे में चिंतित हैं, लेकिन मणिपुर की स्थिति से पूरी तरह बेखबर हैं।
आप की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री को पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बयान देने से पहले मणिपुर में अस्थिर हालात और वहां हिंसा को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए।
कांग ने कहा कि मणिपुर में हिंसा व्यापक स्तर पर फैली हुई है। अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन भाजपा के केंद्रीय मंत्री गैर-भाजपा शासित राज्यों को बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर गए हैं जबकि गृह मंत्री रैलियां कर रहे हैं और बाकी मंत्री विपक्षी दलों की आलोचना करने में व्यस्त हैं।
आप नेता ने कहा कि मणिपुर के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपना ध्यान मणिपुर में हिंसा रोकने पर केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि या तो किसी ने राजनाथ सिंह को गुमराह किया है या फिर उन्होंने जानबूझकर पंजाब के मामले में गलत बयान दिया है।
इससे पहले, पंजाब में आप सरकार का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने कहा कि मैं इस सरकार से अपेक्षा करता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पहल हो। लेकिन, मैं समझता हूं कि यह सरकार ऐसा नहीं कर रही।
Edited by : Nrapendra Gupta