रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 earthquake tremors felt in Gujarat and Mizoram
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जुलाई 2020 (23:25 IST)

गुजरात और मिजोरम में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात और मिजोरम में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके - 2 earthquake tremors felt in Gujarat and Mizoram
अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात और मिजोरम में रविवार शाम 20 मिनट के अंतराल पर मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके 2 बार महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
 
गांधीनगर के भारतीय भूगर्भ विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आईएसआर) के अधिकारी ने कहा कि गुजरात के कच्छ जिले में रविवार शाम 5 बजकर 11 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र भचाऊ से करीब 14 किलोमीटर दूर था।
 
अधिकारी ने बताया कि उससे पहले दोपहर को एक बजकर 50 मिनट से लेकर चार बजकर 32 मिनट तक 1.8, 1.6, 1.7 और 2.1 तीव्रता के चार हल्के झटके महसूस किए गए थे। आईएसआर गुजरात सरकार के तहत आने वाला संस्थान है।
 
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एनसीएस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। इसी क्षेत्र में 14 जून को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसे पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र में महसूस किया गया था और लोग अपने घरों से बाहर आ गये थे।
 
कच्छ जिला भूकंपीय क्षेत्र के बहुत उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में आता है और वहां नियमित तौर कम तीव्रता के झटके आते रहे हैं। 2001 में आया भूकंप पिछले दो सदियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे ज्यादा विनाशकारी भूकंप था।
 
दूसरा भूकंप शाम 5 बजकर 26 मिनट पर मिजोरम के चम्पाई जिले में आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। अधिकारियों ने बताया कि यह तीन सप्ताह से कम समय में पूर्वोत्तर राज्य में आया सातवां भूकंप है।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप शाम करीब 5 बजकर 26 मिनट पर आया और इसका केंद्र चम्पाई से 25 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में जमीन से 77 किलोमीटर नीचे स्थित था।
 
भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित चम्पाई जिले में पिछले तीन दिन में आया यह दूसरा भूकंप है और 18 जून के बाद से आया सातवां है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Pretention : उत्तराखंड और गुजरात में 4 लोगों की मौत, ओडिशा में भारी वर्षा का अनुमान