• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्‍थान के चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
Written By
Last Updated : रविवार, 13 दिसंबर 2020 (01:18 IST)

राजस्‍थान के चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Roadaccident
जयपुर। राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में शनिवार शाम सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्‍य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उदयपुर-निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास उस समय हुआ, जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस अधिकारियों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
 
निकुंभ के थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने बताया कि 4 लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल 6 और लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर घायलों को आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती करवाया गया है। राज्य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।
 
पीएम ने जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में हुई मौत पर शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने उनके हवाले से एक ट्वीट में कहा है कि निकुंभ, चितौड़गढ़ में हादसे में लोगों की मौत से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : चिल्ला बार्डर पर प्रदर्शन खत्म, आज जयपुर-दिल्ली राजमार्ग अवरूद्ध करेंगे किसान