खालिस्तान के PM बनना चाहते हैं केजरीवाल, कवि कुमार विश्वास का बड़ा हमला
नई दिल्ली। किसी समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के करीबी सहयोगी रहे कवि कुमार विश्वास ने आप संयोजक पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा वे खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
कुमार विश्वास का बयान ऐसे समय आया है, जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान तो सिर्फ मोहरा हैं, हकीकत केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं या फिर वे खाल्सितान (स्वतंत्र देश) का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
विश्वास ने कहा कि केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक बार केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा। जब मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो अरविन्द ने कहा कि तो क्या हुआ, नहीं तो मैं स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। विश्वास ने कहा केजरीवाल या तो पंजाब का सीएम बनेगा या फिर पपेट सीएम बना लेगा।
आतंकवाद को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा था निशाना : उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मंगलवार पंजाब के बरनाला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता आतंकवादी के घर भी मिल सकते हैं। राहुल ने परोक्ष रूप से हमला करते हुए आप मुखिया पर आतंकवादियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अविश्वसनीय लगते हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए कांग्रेस का कोई नेता आतंकवादी के घर कभी नहीं मिलेगा। झाड़ू का सबसे बड़ा नेता एक आतंकवादी के घर मिल सकता है। यही सच्चाई है।