शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. Arvind Kejriwal targeted Channi
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (12:17 IST)

मैं चन्नी के सपने में भूत की तरह आता हूं : केजरीवाल

मैं चन्नी के सपने में भूत की तरह आता हूं : केजरीवाल - Arvind Kejriwal targeted Channi
अमृतसर। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सुबह से शाम तक सिर्फ मुझे गालियां देते हैं। 
 
अमृतसर में आम आदमी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि चन्नी आजकल रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। वो रात को जैसे ही आंख बंद करते हैं उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं।
 
आप नेता ने कहा कि पंजाब को लूटने वाले जितने भी लोग हैं आजकल मैं उन सबके सपने में आने लगा हूं। उल्लेखनीय है कि चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है। आप ने पंजाब में सांसद भगवंत मान को अपना मुख्‍यमंत्री फेस बनाया है। 
ये भी पढ़ें
Coronavirus: पिछले 24 घंटे में देश में 34 हजार 113 नए मामले, 346 लोगों की मौत, नए मामलों में 24% की कमी