PR
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे मशहूर शो इंडियन आइडल में इस वीकेंड ढेर सारी म्यूज़िक, मस्ती और मजेदार पल होंगे। इस शो को सुपर डैशिंग आदित्य नारायण होस्ट करेंगे, जो सिंगर्स के साथ मजेदार पल बिताएंगे और हंसी का माहौल बना देंगे।
PR
इस मौके पर तीनों जज - हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ खूब एंजॉय करते नजर आएंगे, जिसमें ईद का जश्न होगा, साथ ही इस सीजन का 50वां एपिसोड पूरा होने की खुशियां भी होंगी। इस दौरान मंच पर सभी टैलेंटेड सिंगर्स एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस देंगे।
PR
इस मौके पर जब सायली और अरुणिता ने 'अल्लाह ये अदा' गाने पर एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, तो इंडियन आइडल के सेट पर सभी झूम उठे। उनकी परफॉर्मेंस पर तीनों जज भी मंत्रमुग्ध हो गए।
PR
सायली ने बताया कि जब भी वो इस शो में अपनी प्रस्तुति से मौसम ऑसम बनाती हैं, तो उन्हें सभी म्यूज़िशियन्स से पैसे मिलते हैं, और इन्हीं पैसों को बचाकर उन्होंने अपनी मां के लिए एक साड़ी खरीदी है।
PR
इंडियन आइडल के इस सफर में वो मेरा सबसे बड़ा सहारा रही हैं। मुझे लगता है कि वो एक मजबूत गृहिणी हैं, जो मेरी और मेरे पिता की हर जरूरत का ख्याल रखती हैं। मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं कि मुझे ऐसी मां मिलीं।
">
PR
जब भी मैं इस शो में मौसम ऑसम बनाती हूं तो मुझे तारीफ के तौर पर हर म्यूज़िशियन से पैसे मिलते हैं। इन्हीं पैसों से मैंने अपनी मां के लिए एक महाराष्ट्रीयन पैठणी साड़ी खरीदी और उनकी हर बात के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।"