शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में रामायण का शो
Written By भाषा

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में रामायण का शो

रामायण
ND

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अबुधाबी कैम्पस में महाकाव्य रामायण की 24 हजार चौपाइयों का मंचन किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी का पहला इन हाउस थिएटर प्रोडक्शन होगा।

यूनिवर्सिटी के थिएटर विभाग के निदेशक रूबेन पोलेंडो की अगुवाई में अबुधाबी पर्यटन एवं संस्कृति प्राधिकरण और न्यूयॉर्क तथा अबुधाबी स्थित थिएटर समूहों के सहयोग से यह आयोजन किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के छात्र आठ मार्च से दस मार्च के बीच वैदिक रचना की चौपाइयों पर आधारित नाटक के चार शो पेश करेंगे। मैक्सीकन नागरिक पोलेंडो ने 17 साल पहले रामायण के बारे में जाना था और अब वे इसे भगवान राम और उनकी पत्नी सीता के बीच एक प्रेम कथा के रूप में पेश करेंगे। (भाषा)