• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

जानिए अमरनाथ यात्रा में कितना लगेगा किराया

अमरनाथ यात्रा
FILE
अमरनाथ यात्रा के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। बोर्ड ने घोड़े, पालकी और टेंट के रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ तय कर दिए गए हैं।

28 जून से शुरू होने वाली बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग चल रही है। पालकी के लिए यात्रियों को साढ़े आठ हजार रुपए का भुगतान करना होगा।


ये रहेगा किराया...

स्थानसेवाशुल्क
बालटाल से गुफा और वापसी मजदूर/कुली1650 रुपए
बालटाल गुफा और वापसी घोड़ा/ खच्चर2800 रुपए
बालटाल गुफा और वापसी पालकी 8500 रुपए
बालटाल से बारीमार्ग मजदूर/कुली700 रुपए
बालटाल से बारीमार्गघोड़ा/ खच्चर1 हजार रुपए
बालटाल से संगम मजदूर/कुली1 हजार रुपए
बालटाल से संगम घोड़ा/ खच्चर1200 रुपए
बालटाल से पंचतरणी मजदूर/ कुली 1200 रुपए
बालटाल से पंचतरणी घोड़ा/ खच्चर 1450 रुपए

अगले पन्ने जानिए, क्या रहेगा ठहरने का खर्

FILE
ठहरने की व्यवस्था में खर्च : श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को बारगेनिंग से बचाने के लिए ठहरने के लिए भी रेट फिक्स कर दिए हैं।

ठहरने के लिए प्लोर पर मेट्रेस, ब्लैंकेट, पिलो या स्लीपिंग बैग के साथ ब्लैंकेट लेने के लिए एक श्रद्धालु को एक रात के लिए मणिगम में 150 रुपए देना होंगे।

बालटाल में 200 तो गुफा के पास पंचतरणी में 350 रुपए लगेंगे, वहीं अगर फ्लोर की बजाय सोने के लिए खटिया दी जाती है तो सभी सुविधाओं के साथ उसका चार्ज मणिगम में 180, बालटाल में 250, पंचतरणी में 500 रुपए होगा।