Last Modified: वाराणसी ,
गुरुवार, 8 मई 2014 (17:28 IST)
वाराणसी में भाजपा-'आप' कार्यकर्ताओं में झड़प
FILE
वाराणसी। वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बाहर लंका चौक पर गुरुवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। नरेन्द्र मोदी को रैली की इजाजत न मिलने के खिलाफ भाजपा लंका चौक पर ही प्रदर्शन कर रही थी।
यह झड़प उस वक्त हुई, जब झाड़ू हाथ में लिए कुछ ‘आप’ समर्थक लंका चौक पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाने लगे। तभी भाजपा के कई समर्थकों ने ‘आप’ कार्यकर्ताओं का रास्ता रोकने की कोशिश की।
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल हरकत में आए और दोनों समूहों को शांत कर स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया। कुछ देर बाद ‘आप’ समर्थक वहां से चले गए।
इससे पहले जिला प्रशासन ने लंका चौक पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर रखे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, अनंत कुमार और अमित शाह सहित सैकड़ों पार्टी समर्थकों ने चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने मोदी को उनकी पसंद की एक जगह पर जनसभा की इजाजत देने से इंकार कर दिया था।
भाजपा नेताओं ने दोपहर करीब 2 बजे अपना धरना खत्म किया पर कई समर्थक इसके बावजूद बैठे रहे। (भाषा)