शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जालंधर , गुरुवार, 8 मई 2014 (17:34 IST)

रामदेव को रोकें नहीं तो होगा नुकसान : रजत कुमार

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
जालंधर। देश में कराए जा रहे आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव पर पार्टी के ही एक नेता ने ‘बहुत ज्यादा बोलने’ का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जिस तरह की बयानबाजी वे कर रहे हैं उससे उन्हें रोका जाना चाहिए नहीं तो पार्टी को और नुकसान होगा।

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रजत कुमार ने एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कहा कि जिस तरह बाबा रामदेव बयान देते फिर रहे हैं इससे पार्टी को नुकसान ही हुआ है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अगर उन्हें अब भी नहीं रोका तो वह पार्टी के लिए नुकसानदायक ही होगा।

रजत ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी सभ्य समाज में किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और पार्टी अगर नरेन्द्र मोदी को सचमुच प्रधानमंत्री बनाना चाहती है तो यह जरूरी है कि बाबा को बोलने से रोका जाना चाहिए।

दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि बाबा रामदेव को बहुत बोलने की बीमारी हो गई है। ठीक है कि वे हमारी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं लेकिन लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले बयान से पार्टी को केवल नुकसान ही उठाना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ आप दलितों के खिलाफ बयानबाजी करेंगे और दूसरी ओर उनसे वोट मांगने जाएंगे तो ऐसे में वोट नहीं मिलेगा। इसलिए उन्हें चुप कराना आवश्यक है। (भाषा)