शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 8 मई 2014 (16:59 IST)

मोदी ने चुनाव आयोग की तटस्थता पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
अहमदाबाद। चुनाव आयोग पर अपने हमले तेज करते हुए भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में अपने पसंदीदा स्थल पर सभा की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर बुधवार को आयोग की तटस्थता पर सवाल उठाए और इसका विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।

भावनात्मक कार्ड खेलते हुए मोदी ने गंगा नदी की आरती नहीं कर पाने के लिए क्षमा भी मांगी। वाराणसी में जिला प्रशासन गंगा पूजा के लिए अनुमति दे चुका है।

मोदी ने टि्वटर पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग को संस्था की तटस्थता की चिंता नहीं है इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह की राह पकड़नी पड़ी। मोदी ने जनसभा की अनुमति से चुनाव आयोग के इंकार का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई परेशानी न हो। (भाषा)