शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सलेमपुर (बलिया) , गुरुवार, 8 मई 2014 (18:20 IST)

मोदी के गंगा आरती कार्यक्रम पर क्‍या बोले अखिलेश...

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
सलेमपुर (बलिया)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में प्रस्तावित गंगा आरती कार्यक्रम को विशुद्ध राजनीतिक बताया।

अखिलेश ने यहां सलेमपुर से सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि मोदी का वाराणसी में गंगा आरती का कार्यक्रम धार्मिक न होकर विशुद्ध राजनीतिक है। मोदी बनारस के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मोदी को वाराणसी के मुस्लिम बहुल बेनियाबाग इलाके में रैली तथा गंगा आरती करनी थी लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रैली की अनुमति नहीं दी थी जबकि आरती के लिए देर रात इजाजत दे दी थी। हालांकि मोदी ने आरती का कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रैली की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ वाराणसी से लेकर दिल्ली तक धरना-प्रदर्शन किया।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिकता की राजनीति करके नफरत फैलाने वाली भाजपा 150 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। इस पार्टी का देश के अनेक बड़े राज्यों में कोई असर नहीं है।

उन्होंने कहा कि ‘मोदी लहर’ के सहारे नैया पार लगाने में जुटी भाजपा अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगी। (भाषा)