• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 मई 2014 (18:20 IST)

चिदंबरम ने किया नरेन्द्र मोदी पर प्रहार

चिदंबरम ने किया नरेन्द्र मोदी पर प्रहार -
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी पर चुनाव आयोग पर उनके अपमानजनक हमले के लिए कड़ा प्रहार किया और कहा कि यह चुनाव में भाजपा की हताशा को दर्शाता है।

चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि भाजपा थोड़ा हताश हो रही है। यही कारण है कि वह चुनाव आयोग पर अपमानजनक हमले कर रही है। आयोग ने उन्हें अन्य कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी है तो सिर्फ एक कार्यकम की इजाजत नहीं मिलने के कारण उन्हें क्यों इतना नाराज होना चाहिए।

मोदी पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि जब किसी राजनीतिक दल का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव आयोग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करता है तो वह चुनाव आयोग की बजाय अपने बारे में टिप्पणी कर रहा है।

चिदंबरम ने कहा कि मैं नहीं समझता कि यह चुनाव आयोग के प्रभुत्व को कम करता है बल्कि यह आरोप लगा रहे व्यक्ति के चरित्र को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का आकलन चुनाव के नतीजों, मतदान के प्रतिशत, हिंसा या बिना हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर होना चाहिए न कि किसी व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बहुत ही शांतिपूर्ण मतदान हुआ है और आयोग ने जबर्दस्त व शानदार काम किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि नियम-कानून के कुछ पहलू हैं जिस पर कोई असहमत हो सकता है, लेकिन आयोग ने कुल मिलाकर जो काम किया है वह जबर्दस्त है। (भाषा)