• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2014 (15:43 IST)

राहुल की रैली होने दी, फिर मोदी की क्यों नहीं: भाजपा

राहुल की रैली होने दी, फिर मोदी की क्यों नहीं: भाजपा -
FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी को कुछ दिन पहले वाराणसी के एक क्षेत्र में रैली करने की अनुमति नहीं देने और उसी इलाके में राहुल गांधी को शनिवार को रोड शो करने देने पर भाजपा ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को राजनीतिक कारणों से बेनियाबाग में चुनावी सभा करने की इजाजत नहीं दी गई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने यहां कहा कि एक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को उसी के चुनाव क्षेत्र में रैली करने की अनुमति नहीं देना चुनावी प्रक्रिया पर बड़ा धब्बा है।

उन्होंने कहा कि राहुल का रोड शो वहीं हो रहा है, जहां हमें रैली करने की अनुमति नहीं दी गई, जो यह साबित करता है कि कोई सुरक्षा कारण नहीं था और राजनीतिक कारणों से हमें रैली करने की अनुमति नहीं दी गई।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने इन दो फैसलों से खुद ही साबित कर दिया है कि बेनियाबाग में जो भी सुरक्षा कारण हैं, वे केवल भाजपा पर लागू होते हैं और अन्य दलों पर नहीं।

जेटली ने वाराणसी में शनिवार को राहुल गांधी के रोड शो को अनुमति देने के चुनाव आयोग के निर्णय पर यह टिप्पणी की है।

नरेन्द्र मोदी ने राहुल के चुनाव क्षेत्र अमेठी में जाकर वहां से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में रैली की थी। अब राहुल ने मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को रोड शो का निर्णय किया है।

पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल 50 रोड शो कर सकते हैं हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें अनुमति नहीं देना और उन्हें देना यह गलत है। (भाषा)