मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

होंडा की नई एमपीवी मोबिलियो...

ऑटो एक्सपो, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया...

होंडा की नई एमपीवी मोबिलियो... -
ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2014 में जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी 7-सीटर मल्टी परपज व्हीकल मोबिलियो का लॉन्च किया। आकर्षक लुक्स और फीचर्स से लैस यह स्टाइलिश एमपीवी होंडा ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है।

S. Sisodiya
WD

भरपूर लेग रूम होने के साथ ही इस कार में लगेज के लिए पर्याप्त स्पेस है और साथ ही 3 लाइन सिटिंग दी गई है। होंडा अपनी इस MPV की लॉन्चिंग के साथ ही मोबिलियो कार ऑटोमोबाइल सेगमेंट की नई ऊंचाइयों को छूने की प्लानिंग कर रही है। भारत में होंड़ा मोबिलियो कार MPV मारुति सुजुकी इर्टिगा, शेवरले एंज्वाय और निसान इवालिया को जोरदार टक्कर दे सकती है।

होंडा मोबिलियो का पेट्रोल वर्जन इंजन 1.5-लीटर, i-VTEC है जो 117bhp की पावर देता है। इसका डीजल वर्जन इंजन 98bhp की पावर देता है जो 1.5-लीटर i-DTEC डीजल यूनिट है। यही इंजन अमेज कार में भी इस्तेमाल किया गया है।