गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Youth associated with IS arrested
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (10:37 IST)

आईएस से जुड़ा युवक आलोट से गिरफ्तार, चाकू और झंडा भी बरामद

आईएस से जुड़ा युवक आलोट से गिरफ्तार, चाकू और झंडा भी बरामद - Youth associated with IS arrested
Crime News: एनआईए, एटीएस (NIA, ATS) और रतलाम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इन तीनों के संयुक्त दल ने रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम खजूरी देवड़ा में दबिश देकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल एक संदिग्‍ध युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आईएसआईएस (ISIS) का झंडा, चाकू आदि जब्त किया गया है।
 
एसपी राहुल कुमार लोढा के अनुसार एनआईए रांची ने पिछले दिनों अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने पर रतलाम जिले के व्यक्ति से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसका कनेक्शन पाया गया।
 
इस पर एनआईए रांची द्वारा उक्त युवक की तलाश के लिए रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया। एनआईए व एटीएस टीम गुरुवार को आलोट पहुंची। इसके बाद एनआईए, एटीएस तथा थाना आलोट की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध युवक 23 वर्षीय राहुल सेन पुत्र बाबूलाल सैन निवासी खजुरी देवड़ा को गिरफ्तार किया गया।
 
आरोपी के पास से मोबाइल फोन के कुछ सिम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू मिला है। साथ ही एक कागज पर किसी का मोबाइल नंबर भी लिखा मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार राहुल की ट्रांजिट रिमांड लेने में मदद की गई तथा विधिवत करवाई कर एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया। टीम उसे रांची के लिए लेकर रवाना हो गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर हिंसा: 4 महीने में दंगाइयों ने जलाए 4786 घर, 175 लोगों की मौत