• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. You succumbed to the pressure of a goon, now questions are being raised about my character
Last Updated : शुक्रवार, 17 मई 2024 (23:31 IST)

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र पर उठाए जा रहे हैं सवाल

स्वाति मालीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, ‍एक्स पर ट्रेंड हुआ Kejriwal Resign

Swati Maliwal
Swati Maliwal made serious allegations on AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर लगे कथित 'मारपीट' के आरोपों को पार्टी द्वारा निराधार बताकर खारिज किए जाने पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि एक 'गुंडे के दबाव' में झुकी 'आप' अब उनके चरित्र पर सवाल उठा रही है। दूसरी ओर, एक्स पर #KejriwalResign शुक्रवार को दिनभर ट्रेंड होता रहा। इस बीच, मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा है- मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहे हैं। ALSO READ: कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?
 
क्या कहा आतिशी ने : मालीवाल ने कहा कि पार्टी ने कुमार द्वारा उनके साथ 'मारपीट' किये जाने को स्वीकार कर लिया था लेकिन दो दिन बाद 'यूटर्न' ले लिया। आप नेता आतिशी के बयान के बाद मालीवाल ने यह टिप्पणी की। आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल को फंसाने के लिए भाजपा ने मारपीट के मामले की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि इस 'साजिश' का चेहरा मालीवाल हैं और कुमार पर उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। ALSO READ: कौन है राजनीतिक हिटमैन? स्वाति मालीवाल ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा
 
पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बताया : मालीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया। 'आप' नेता और सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना घोर निंदनीय है। उन्होंने दावा किया था कि कुमार ने मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' किया है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे
 
गुंडा पार्टी को धमका रहा है : मालीवाल ने कुमार का नाम लिए बिना कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा! ALSO READ: वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
 
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आतिशी ने कहा कि कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था (एजेंसी/वेबदुनिया)