गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi government minister washes hands on Shivling, video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (08:46 IST)

योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग के पास धो लिए हाथ, वीडियो वायरल होने पर बवाल

satish chandra sharma
minister washes hands on Shivling: योगी सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के एक मंदिर में शिवलिंग पर हाथ धोने के बाद वबाल शुरू हो गया है। वे करीब सात दिन पहले बाराबंकी पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों से चर्चा की। लेकिन, इस दौरे के दौरान कुछ ऐसा भी सतीश चंद्र कर गए जो अब लोगों को नागवार गुजर रहा है।
दरअसल वह लौटते वक्त क्षेत्र के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पहले तो विधि विधान से पूजा अभिषेक किया। बाद में उन्होंने शिवलिंग के बाजू में हाथ धो दिए। लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं

सतीश चंद्र शर्मा का मंदिर में शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए वीडियो सामे आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा है कि उन्होंने शिवलिंग पर हाथ नहीं धोए बल्कि शिवलिंग के बाजू में हाथ धोए हैं। लेकिन, आम जनता इसका भी विरोध कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी बाराबंकी आते हैं वह भी इस मंदिर में जाते हैं और बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।

राज्यमंत्री का शिवलिंग के बाजू में हाथ धोते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह निंदनीय है। लोग उनकी संस्कृति और संस्कार से जोड़कर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ में राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी पहुंचे थे।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: मानसूनी ब्रेक से दिल्ली में उमसभरी गर्मी, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?