बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath in uttarakhand
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (10:19 IST)

मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया जवानों का हौंसला, बद्रीनाथ धाम में जयश्री राम गुंजायमान

yogi adityanath
Yogi Adityanath news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। सीएम योगी ने भारत-तिब्बत सीमा के माणा गांव के निकट बॉर्डर घसतोली में आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की।
 
मुख्यमंत्री की गर्मजोशी भरी मुलाकात सेना के जवानों में जोश भर गई और योगी-योगी और आईटीबीपी का उद्घोष सुनाई देने लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ धाम की शयन आरती में शामिल हुए। वे आज केदरानाथ धाम के दर्शन करेंगे। 
 
योगी को देखते ही बद्रीनाथ धाम जयश्री राम के नारों से गूंज उठा। उन्होंने हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया। रविवार में सीएम योगी ब्रह्मकपाल में पितरों का तर्पण करेंगे।
 
तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें शनिवार को केदरनाथ धाम के दर्शन के लिए जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते केदरनाथ धाम नही जा सके। आज वह बदरीविशाल के दर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में गाड़ी से पटाखे उतारते समय दुकान में लगी आग, 14 लोगों की मौत