क्या भारत - ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
Chennai Weather : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। इस हाईवॉल्टेज मैच से पहले हुई बारिश ने क्रिकेट प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी। इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों को मैदान पर अभ्यास का भी मौका नहीं मिला।
चेन्नई में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में प्रशंसकों को इस बात का डर सता रहा है कि बारिश भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले कड़े मुकाबले में विलेन ना बन जाए।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप में भारत को बारिश की वजह से दोनों अभ्यास मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में अभ्यास मैच बारिश की वजह से धुल गए थे।
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोपहर में चेन्नई का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, शाम को 39 फीसदी अनुमान है कि आसमान में बादल दिखाई देंगे। वहीं, रात के समय यह घटकर 29 फीसदी है।