शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Rohit Sharma leaves fans in splits after giving a crucial update on Shubhman Gill
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (20:44 IST)

'वह सिर्फ बीमार है', शुभमन पर बयान देकर रोहित ने बढ़ाया सस्पेंस

'वह सिर्फ बीमार है', शुभमन पर बयान देकर रोहित ने बढ़ाया सस्पेंस - Rohit Sharma leaves fans in splits after giving a crucial update on Shubhman Gill
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां खेले जाने वाले मैच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अभी बाहर नहीं किया गया है।

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत रविवार को आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से टक्कर लेगा। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कहा “ गिल की तबीयत ठीक नहीं है। हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हम उन्हें ठीक होने का हर मौका देंगे। देखतें है कि मैच से पहले वह कैसा महसूस करते हैं। उन्हे अभी तक बाहर नहीं किया गया है।”

गिल की खराब सेहत से भारतीय खेमे में चिंता के सवाल पर उन्होने कहा ‘‘नहीं, चिंता की बात नहीं है। मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर वह बीमार हैं। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाएं। वह युवा हैं। उनका शरीर फिट है इसलिए वह जल्दी ठीक हो जायेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कल के मैच में रविचंद्रन अश्विन समेत तीन स्पिनर मैदान पर दिखेंगे, रोहित ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक विकल्प है और तीन सीमरों को खिलाने की भी गुंजाइश है। उन्होने कहा “मैं वास्तव में हार्दिक पंड्या को सिर्फ एक सीमर नहीं मानता हूं। वह एक उचित तेज गेंदबाज है, जो अच्छी गति बढ़ा सकता है। इससे हमें फायदा मिलता है। इससे हमें तीन स्पिनर और तीन सीमर खेलने की सुविधा भी मिलती है। ऐसी संभावना है कि हम इस पिच पर तीन स्पिनरों के साथ तीन सीमर्स भी खिला सकते हैं।”

भारतीय कप्तान ने कहा “हार्दिक हमें वह संतुलन देता है और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देता है, इसलिए मैंने कहा था कि हमें कल दोपहर फिर से यहां आना होगा और देखना होगा कि पिच कैसी दिखती है, लेकिन हां, तीन स्पिनर निश्चित रूप से एक विकल्प है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कबड्डी मैट पर ही दिया धरना तब जाकर मिला गोल्ड, जानिए क्यों 1 घंटे रुका रहा मैच