• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. WWP wrestler Sangram Singh
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2015 (14:07 IST)

पहलवान ने इस तरह लिया राष्ट्रगान के अपमान का बदला

पहलवान ने इस तरह लिया राष्ट्रगान के अपमान का बदला - WWP wrestler Sangram Singh
भारत के डब्ल्यूडब्ल्यूपी पहलवान संग्रामसिंह ने भारत के राष्ट्रगान का अपमान करने वाले कनाडा के रेसलर लेजेंड को ऐसा सबक सिखाया कि उन्हें दिन में तारे नजर आने लगे।
 
दरअसल, कॉमनवेल्थ रेसलिंग हैवीवेट चैंपियन संग्रामसिंह की मुकाबले से पहले ही अपने प्रतिद्वंद्वी जो लेजेंड से भारतीय राष्ट्रगान के अपमान पर तीखी झड़प हो गई थी क्योंकि इस कनाडाई रेसलर ने भारतीय राष्ट्रगान को उचित सम्मान नहीं दिया। हालांकि संग्राम ने कनाडाई राष्ट्रगान को पूरा सम्मान दिया, लेकिन भारतीय राष्ट्रगान के समय लेजेंड अपने स्थान पर खड़ा नहीं हुआ। इस बात को लेकर संग्राम की जो से तीखी बहस भी हुई थी। उन्होंने मन ही मन तय कर लिया था कि रिंग में इस अपमान का बदला लूंगा। 
 
अपमान से तिलमिलाए संग्राम ने मुकाबले के दौरान जो की नाक पर ऐसा पंच जड़ा कि लेजेंड अपने स्थान से उठ नहीं पाया। जो की नाक की हड्‍डी टूट गई। अन्तत: संग्राम को विजेता घोषित कर दिया गया। 
 
उल्लेखनीय है कि चार साल पहले एक मुकाबले में संग्राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी नाक में में कई फ्रेक्चर्स हो गए थे। इसके बाद उन्हें चोटों से उबरने में काफी समय लगा मगर वे पूरे दमखम के साथ रिंग में लौटे और न सिर्फ मुकालबा जीता, बल्कि राष्ट्रगान का अपमान करने वाले जो को कड़ा सबक सिखाया।