गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi greet speaker in parliament
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (13:17 IST)

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi greet speaker in parliament: संसद में मंगलवार को सांसदों ने शपथ ली। इस दौरान पूरे मीडिया की नजर संसद की गतिविधियों पर थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
दरअसल, मंगलवार को भोजनावकाश के बाद उत्तर प्रदेश के सांसदों ने शपथ ली। शाम को लगभग सवा 4 बजे जैसे ही पीठासीन अधिकारी फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा तो कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी सांसद उनके पक्ष में नारे लगाने लगे। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भारतीय संविधान की लाल रंग प्रति लेकर शपथ लेने पहुंचे।

राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया। शपथ लेने के बाद राहुल गांधी अपनी कुर्सी की तरफ जैसे बढ़े तो उनकी कुर्सी पास बैठे अन्य सांसदों ने उन्हें कुछ इशारा किया। इशारा मिलते ही राहुल गांधी फिर से पीठासीन अधिकारी के पास गए और उनसे हाथ मिलाया। राहुल गांधी ने पीठासीन अधिकारी की कुर्सी के पीछे खड़े अधिकारी से भी हाथ मिलाया।

क्‍या कह रहा है सोशल मीडिया : राहुल गांधी के पीठासीन अधिकारी से हाथ मिलाने और उनके पीछे खडे अधिकारी से भी हाथ मिलाने को लेकर सराहा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग राहुल के बारे में सोशल मीडिया में कई तरह से उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक जर्नलिस्‍ट और एक्‍स यूजर जेकी यादव ने लिखा— आखिर यूं ही नहीं कोई जननायक बन जाता है। राहुल गांधी शपथ लेने के लिए गए हुए थे, उन्होंने अपनी शपथ लेने के बाद स्पीकर साहब से हाथ मिलाया उसके बाद वह लौटने लगे वैसे ही उनके दिमाग में कुछ आया और वह वापस लौटे और स्पीकर के पास खड़े व्यक्ति से भी हाथ मिलाया और एक व्यक्ति थोड़े दूर खड़े थे तो उनसे दूर से ही अभिवादन कर लिया। यह है सम्मान, समता, बराबरी। राहुल गांधी जी ने आज सबका दिल जीत लिया है।
क्‍या भूल गए थे राहुल : जहां एक तरफ लोग राहुल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे राहुल की भूल बता रहे हैं। दरअसल, कुछ लोगों का दावा है कि शपथ लेने के बाद राहुल गांधी स्पीकर से बिना मिले, सीधे साइन करने के लिए चले गए। हालांकि वो ज्यादा आगे जा पाते उसके पहले कांग्रेस के अन्य सांसदों ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह स्पीकर से मिले ही नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी वापस स्पीकर के पास गए और उनका अभिवादन किया। जो भी राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनकी विनम्रता को लेकर लोग मिसालें दे रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी इस बार दो सीट रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया। अब वह रायबरेली के सांसद हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी को कांग्रेस और महागठबंधनकी पार्टी के नेताओं ने उन्‍हें विपक्ष का नेता चुना है।
Edited by Navin Rangiyal