रामदेव के बयान से बवाल, महिला आयोग ने दिया नोटिस
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) ने शनिवार को योगगुरु बाबा रामदेव को महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया। आयोग की अध्यक्ष सुश्री रूपाली चकनाकर ने योगगुरु के बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया और 3 दिन के अंदर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को ठाणे में एक समारोह में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी सुश्री अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे की उपस्थिति में कहा था। आयोग ने कहा कि आपकी अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आयोग को एक शिकायत मिली है, जो महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है।
इस बीच महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति सुश्री नीलम गोरे ने भी बाबा की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह महिलाओं के प्रति उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बाबा जहां योग के माध्यम से समाज को संयम और स्वास्थ्य की बात करते हैं, वहीं महिलाओं के प्रति उनका ऐसा दूषित रवैया है, यह बहुत गलत है। सभी पुरुष महिलाओं को इस नजर से नहीं देखते हैं।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता)