• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. woman gang raped army officers attacked at jam gate
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (15:46 IST)

इंदौर में आर्मी अफसर की महिला मित्र को बंधक बनाकर गैंगरेप, युवती क्‍यों नहीं दे रही स्‍टेटमेंट, क्‍या कहानी कुछ और है

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कानून व्‍यवस्‍था की उड़ी धज्‍जियां, अपराधी बेखौफ, पुलिस पस्‍त

jam gate
  • देर रात घूमने गए दो कपल्‍स के साथ सनसनीखेज वारदात
  • मारपीट की, 10 लाख लाने के लिए भेजा, गैंगरेप की आशंका
  • वेबदुनिया से बोले, एएसपी- लड़की नहीं दे रही स्‍टेटमेंट
  • 6 में से 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 4 अब भी फरार
इंदौर शहर से सटे जाम गेट स्‍थल पर बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना इंदौर से महज 50 किलोमीटर दूर जाम गेट की है। यहां महिला मित्रों के साथ नाइट ड्राइव पर निकले इंफेंट्री स्कूल के 2 ट्रेनी अफसरों को बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पहले खबर आई कि हमलावरों ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। हालांकि बाद में युवती ने इससे इनकार कर दिया। युवती की तरफ से गैंग रेप का स्‍टेटमेंट स्‍पष्‍ट नहीं होने की वजह से पुलिस भी पशोपेश में है।

इस पूरी घटना ने इंदौर के कमिश्‍नर सिस्‍टम के साथ ही यहां के लॉ एंड ऑर्डर की भी धज्‍जियां उड़ा दी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के इतने करीब इस घटना ने पुलिस और कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरी घटना पर सवाल उठाए हैं।

6 आरोपियों ने दिया अंजाम : पुलिस ने हालांकि इंफेंट्री स्कूल के ट्रेनी अफसरों की शिकायत पर मारपीट और गैंग रेप की आशंका के आधार पर मामला दर्ज किया है। इस पूरी घटना को 6 आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 अन्‍य आरोपियों को राउंडअप करने की बात कही जा रही है।

6 संदिग्‍धों की पहचान, 2 गिरफ्तार : अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने वेबदुनिया को बताया कि मामले में 6 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें से दो को जंगलों से हिरासत में लिया गया है। दोनों सेना अधिकारी घायल हो गए हैं। घटना के वक्त एक अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल करने में कामयाब रहा, लेकिन जब तक 30 किमी दूर महू से पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

कहानी कुछ और है : स्‍थानीय नागरिकों और वेबदुनिया के विश्‍वसनीय सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना आसानी से किसी के भी गले नहीं उतर रही है। मौके पर मौजूद कुछ स्‍थानीय लोगों और वेबदुनिया के सोर्स ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कहानी कुछ ओर है। उन्‍होंने बताया कि आदिवासी ऐसी वारदातों को अंजाम देते वक्‍त इतनी ज्‍यादा रकम की मांग नहीं करते। वे घटना के समय पीडित के पास मौजूद घडी, पर्स, मोबाइल या कैश छीन लेते हैं। जबकि यह सारा सामान पीडित के वाहन से पुलिस ने सुबह रिकवर किया। अगर लूट का मामला होता तो यह पूरा सामाना नहीं मिलता। वेबदुनिया के पास कुछ दूसरे भी इनपुट्स हैं लेकिन जांच को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें प्रकाशित नहीं किया जा सकता।   

 
युवती नहीं दे रही स्‍टेटमेंट : एएसपी रूपेश दि्विवेदी ने बताया कि जिन दो लोगों को बंधक बनाया गया था, उन्‍हें अलग अलग जगह बैठाकर रखा गया। शंका जताई जा रही है कि इस दौरान युवती से गैंग रेप किया गया। उन्‍होंने बताया कि हालांकि युवती इस बारे में स्‍टेटमेंट नहीं दे रही है कि उसके साथ गैंग रेप हुआ है। जिन दो पीडितों को पैसे लेने के लिए भेजा था, उन्‍होंने महू में अपने सीनियर्स को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जब पुलिस और बाकी लोग वहां पहुंचे तो वाहनों की हेडलाइट से सतर्क होकर 4 लोग मौके से जंगल के रास्‍ते फरार हो गए। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं ट्रेनी अफसर : एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि दोनों सेना के जवान इंफेंट्री स्कूल महू में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रहे हैं। एक लेफ्टिनेंट द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वे चारों मंगलवार रात महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पहुंचे थे। शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों ने चारों को बंदूक की नोक पर एक अधिकारी और एक महिला को बंधक बना लिया। दूसरे अधिकारी से 10 लाख रुपए लाने के लिए कहा गया।
राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल : मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरी घटना पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा— मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है    और महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक।

ये जंगल राज नहीं तो क्‍या : प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने कहा— मध्यप्रदेश में सेना के जवान भी सुरक्षित नहीं है, उनके साथ लूट होती है और उनकी महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म। जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म पर आपकी आंखें नम होती है तो अपने देश और प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की इस दुष्कर्म की घटना पर आपकी छाती क्यों नहीं छीलती मुख्यमंत्री जी? अगर ये जंगलराज नहीं तो और क्या है?

दूसरा कजलीगढ़ बन रहा जाम गेट : बता दें कि जाम गेट इंदौर का दूसरा कजलीगढ़ बनता जा रहा है। यहां आए दिन छेड़छाड़  और एक्‍सटॉर्सन की घटनाएं होती हैं। हालांकि कई बार बदनामी के डर से घटनाएं सामने नहीं आती हैं। बता दें कि कुछ साल पहले इंदौर के ही एक पर्यटन स्‍टल कजलीगढ में सिलसिलेवार कई युवतियों के साथ दुष्‍कर्म और गैंग रेप की घटनाएं हुईं थी, जिनसे पूरा प्रदेश हिल गया था।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
CJI के घर गणेश पूजा में क्यों शामिल हुए पीएम मोदी, विपक्ष के सवाल पर भाजपा नाराज