• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why was NSA Ajit Doval visit to Russia cancelled
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (21:25 IST)

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

Ajit Doval Russia visit cancelled
Ajit Doval Russia visit cancelled: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की इस सप्ताह प्रस्तावित मॉस्को यात्रा रद्द कर दी गई है, क्योंकि मौसमी फ्लू के कारण उनकी तबीयत खराब है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डोभाल को 27 से 29 मई तक मॉस्को में आयोजित होने वाली सुरक्षा मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने जाना था।

सूत्रों ने बताया कि मौसमी फ्लू संबंधी अस्वस्थता के कारण वह बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं। इस बैठक में आईएसआई के चीफ आसिम मलिक भाग लेने वाले हैं। 
 
माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हो सकती थी। रूस भी चाहता था कि डोभाल और मलिक के बीच आमने-सामने की बातचीत हो जाए, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनएसए शीघ्र ही सामरिक और सुरक्षा मामलों पर रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
 
एक जानकारी के मुताबिक बैठक में भाग लेने के लिए 150 से अधिक देशों के साथ-साथ 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेतृत्व को न्योता भेजा गया था। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों को भी निमंत्रण भेजे गए थे। भारत और पाकिस्तान दोनों ही एससीओ के सदस्य हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता, यह कभी नहीं टूटेगा : स्मृति ईरानी