• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bahubali MLA Raja Bhaiya fight with his wife intensifies, Bhanvi Singh makes sensational allegations
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (19:49 IST)

पत्नी के साथ तेज हुई बाहुबली विधायक राजा भैया की लड़ाई, भानवी सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बेटी ने भी किया मां का समर्थन

Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya
Dispute between Raja Bhaiya and wife Bhanvi Singh: जनसत्ता दल के मुखिया और यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच की लड़ाई तेज हो गई है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी भानवी सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी हत्या हो सकती है। उन्होंने राजा भैया पर गवाहों को धमकाने का आरोप भी लगाया है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि गवाहों को तो डराया-धमकाया जा सकता है, लेकिन सबूतों को कैसे झुठलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजा भैया को जेल जाने का डर है, इसलिए वे गवाहों को डरा रहे हैं।
 
मैं जानती हूं उनकी ताकत : एक्स पर एक लंबी पोस्ट में भानवी सिंह ने कहा- किसी ने मुझे शुरू में ही कहा था आप जिससे लड़ने जा रही हैं यह व्यक्ति कैसा है आपको पता है? मैंने कहा था मुझसे बेहतर कौन जानता है मेरे पति हैं। उनमें बहुत ताक़त है साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। गवाहों को तोड़ सकते हैं। पीड़ित को ही मुजरिम बनवा दें यह ताक़त भी उनमें है। यही सब तो इतने सालों में मैंने देखा है। फिर सवाल हुआ कि इतना सब जानती हो तो लड़ना क्यों चाहती हो, समझौता कर लो। मैंने कहा कि लड़ना कभी नहीं चाहती थी बस जब अन्याय और उत्पीड़न की पराकाष्ठा हो गई तो न्याय की आस में उठ खड़ी हुई।
 
मैं सब बर्दाश्त कर लेती : उन्होंने आगे लिखा- मुझे पीटा गया। मेरी हड्डियां टूटीं। मेरे फेफड़ों में जख्म हुए। मैं सब बर्दाश्त कर लेती, अगर एक उम्मीद होती कि शायद ये सुधर जाएंगे। लेकिन उत्पीड़न बढ़ता गया और जान पर बन आई। बच्चों को लेकर क्या क्या सहना पड़ा। बोलना मजबूरी हो गई। अवैध रिश्ता मेरे सब्र पर हर तरह से भारी पड़ रहा था। मुझे किसी ने कहा बच्चे भी टूट जाएंगे तो क्या करोगी? मैंने कहा कुछ नहीं करूंगी बच्चों के लिए ही सबकुछ कर रही थी अगर मुझे कमजोर करने से बच्चे मजबूत होंगे तो मैं बहुत खुश होऊंगी। 
जो डर लोगों ने मुझे दिखाया था आज वही हो रहा है। गवाह धमकाए जा रहे हैं। ग़लत गवाही दिलवाई जा रही है। धनबल और बाहुबल के आतंक से उन सभी को डराया धमकाया जा रहा है जो सच जानते हैं बोल सकते हैं। लोग मुकर रहे हैं, जो नहीं मुकरे हैं हो सकता है आने वाले दिनों में मुकर जाएं। मेरे साथ जब इतना उत्पीड़न हो सकता है तो जिन लोगों ने यह उत्पीड़न होते देखा है उनका डर लाजिमी है। कोर्ट या पुलिस का प्रोटेक्शन जब तक नहीं होगा ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कौन सच बोल पाएगा। 
 
भानवी सिंह ने लिखा- मैं 498A मामले में 2015 की मेडिकल रिपोर्ट और AIIMS की 2024 की रिपोर्ट साझा कर रही हूं। इन्हें किसी गवाही की जरूरत नहीं है। मेरे फेफड़ों की स्थायी क्षति को प्रमाणित करती हुई रिपोर्ट देखकर शायद उनका भी जमीर जाग जाए जो धन और करियर के दबाव में अन्याय का साथ देने को मजबूर हैं।
 
हत्या की आशंका : उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मैं अपनी मेडिकल रिपोर्ट यहां साझा कर रही हूं। अगर कल को ये रिपोर्ट भी नष्ट करने का प्रयास हो और मुझे मारकर मामला खत्म करने का प्रयास हो तो इसे साक्ष्य मानकर कार्रवाई की जाए। मेरे मरने के बाद मेरा पोस्टमार्टम जरूर किया जाए। जिससे कोई सच छिपा न सके। और हां, अगर मोदी जी अमित शाह जी इसकी सीबीआई जांच करवा दें तो बहुत से ऐसे भेद खुलेंगे जो न्याय के लिए और जनहित में भी जरूरी हैं।
बेटी ने किया समर्थन : राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने भी मां के समर्थन में एक्स पर पोस्ट किया है। मैं यह तस्वीरें और एक स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर साझा कर रही हूं, जिसमें यह व्यक्ति खुद स्वीकार कर रहा है कि मेरी मां के फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल किए गए हैं। यह व्यक्ति दो साल पहले हमारे घर आया था और मेरी मां की मदद के लिए बस्ती से आए स्टाफ को धमका रहा था। यह सिर्फ उस दिन की कहानी नहीं है, यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है। मेरी मां ने 30 साल तक सब कुछ सहन किया, घरेलू हिंसा, अपमान, धोखा, विश्वासघात, यहां तक कि स्वास्थ्य पर हुए स्थायी नुकसान, लेकिन उन्होंने कभी इसे सार्वजनिक नहीं किया। (वेबदुनिया/सोशल मीडिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Jharkhand : 5 लाख का इनामी माओवादी मुठभेड़ में ढेर, एक साथी को किया गिरफ्तार