• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did you ruin my life, Aishwarya Rai question to Lalu Yadav family
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (18:17 IST)

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के परिवार में भूचाल

Aishwarya Rai question to Lalu Yadav family
Aishwarya Rai question to Lalu Yadav family: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की नई प्रेम कहानी सामने आने के बाद लालू यादव चौतरफा घिर गए हैं। अब तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ने लालू परिवार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अनुष्का से तेज प्रताप के रिलेशन सामने आने के बाद सवाल उठाया है कि आखिर मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?
 
मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की : तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा कि सब कुछ सबके सामने जाहिर है, मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे क्यों मारा-पीटा गया? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ALSO READ: लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल करने की इनसाइड स्टोरी
 
सब मिले हुए हैं : तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर ऐश्वर्या ने कहा कि ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वे ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे, बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताएं मुझे। ALSO READ: कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप
 
एक पोस्ट से मचा भूचाल : उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेज प्रताप यादव की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लालू यादव के परिवार भूचाल आ गया था। तेज प्रताप ने इस पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हम पिछले 12 साल से रिलेशन में हैं। हालांकि वह पोस्ट उन्होंने तत्काल हटा भी ली थी, लेकिन तब तक उसके स्क्रीन शॉट लिए जा चुके थे। 
 
2018 में हुई थी ऐश्वर्या से शादी : ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। यह विवाह दोनों परिवार की राजी-मर्जी से हुआ था। फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : CM धामी ने कोटद्वार में पुनर्निर्मित पुल का किया उद्घाटन, मालन नदी में आई बाढ़ में हुआ था क्षतिग्रस्त