रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why TMC MP kalyan banerjee and kirti azad fights with each other
Last Updated : मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (16:32 IST)

क्यों आपस में ही भिड़ गए TMC के 2 दिग्गज सांसद, क्या बोलीं ममता?

kalyan banerjee and kirti azad
तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद चुनाव आयोग के दफ्‍तर में आपस में भिड़ गए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद दोनों दिग्गजों में व्हाट्सएप पर भी जंग छिड़ गई। बहरहाल मामला पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी तक जा पहुंचा। बहरहाल ममता ने दोनों को इस मामले में शांत रहने की सलाह दी। 
 
बताया जा रहा है कि मामला 4 अप्रैल का है। टीएमसी के सांसदों को इस दिन ज्ञापन सौंपने चुनाव आयोग के दफ्तर जाना था। तय कार्यक्रम के मुताबिक टीएमसी सांसदों को पहले पार्टी दफ्तर पर जमा होना था फिर वहां से चुनाव आयोग मुख्यालय पहुंचना था। लेकिन एक सांसद संसद से सीधे चुनाव आयोग पहुंच गए। यह बात दूसरे सांसद को चुभ गई।
 
कहा जा रहा है कि बहस की शुरुआत कल्याण बनर्जी के व्हाट्सएप चैट से हुई। उन्होंने कीर्ति आजाद से कहा कि मैं दिल्ली से कोलकाता पहुंच गया हूं। बीएसएफ और दिल्ली पुलिस को भेजकर मुझे गिरफ्तार करवा लो। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने इंटरनेशनल ग्रेट लेडी लिखा। इस पर कीर्ति आजाद ने कहा कि कल्याण बनर्जी तुमने ज्यादा ही पी ली है। जाओ और आराम से सो जाओ।
 
आजाद ने कहा कि कल्याण बनर्जी बच्चों की तरह बर्ताव कर हैं सयानों की तरह नहीं जबकि ममता बनर्जी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुझे उकसाओ मत। इस पर कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि कीर्ति आजाद को अंदरूनी राजनीति करने के कारण पार्टी से निकाला गया था। उन्होंने यहां तक कहा कि कीर्ति इतने पॉपुलर हैं कि क्रिकेट का चुनाव हार गए थे।
 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले को उठाया है। मालवीय ने बताया कि 4 अप्रैल को चुनाव आयोग के मुख्यालय पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि इस झगड़े की आंच पार्टी के एक वॉट्सऐप ग्रुप तक भी पहुंची। उन्होंने एक बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला का जिक्र किया, जिससे यह मामला और भी बढ़ गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मोहन यादव बोले, सभी नगर निगमों में बनेगी विकास समिति, शहर के विकास के लिए सब मिलकर करें काम