गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Whose order does the Home Minister of India Amit Shah obey?
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2022 (15:00 IST)

भारत के दबंग गृहमंत्री अमित शाह आखिर किसका मानते हैं 'हुकुम'?

भारत के दबंग गृहमंत्री अमित शाह आखिर किसका मानते हैं 'हुकुम'? - Whose order does the Home Minister of India Amit Shah obey?
भारत के गृहमंत्री अमित शाह का काम करने का अपना अलग ही अंदाज है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मामला हो या फिर संगठन से जुड़े मामले, अमित शाह स्पष्ट और कड़े फैसले लेने में बिलकुल भी नहीं हिचकते हैं। यही कारण है कि न सिर्फ पार्टी बल्कि बाहर के नेता भी उनसे खौफ खाते हैं। 
 
हाल ही में एक मामला ऐसा भी आया, जब पता चला कि कोई ऐसा भी जिनके सामने अमित शाह का रुख बिलकुल नरम हो जाता है। वे उस शख्सियत के आगे झुक जाते हैं। यहां हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात नहीं कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं अमित शाह की 'गृहमंत्री' पत्नी सोनल शाह की, जिनके सामने अमित भाई भी अलग अंदाज में पेश आते हैं। 
 
दरअसल, अमित शाह अपने परिवार और मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चाणक्य सिनेमा हॉल में अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखने गए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसकी कहानी की तारीफ करते हुए कहा कि मर्यादा की चौखट के अंदर महिला की स्वतंत्रता क्या हो सकती है, सम्मान क्या हो सकता है, समान अधिकार क्या हो सकता है, इसकी सांस्कृतिक ऊंचाइयों का चित्रण करने के लिए मैं फिल्म की टीम को साधुवाद देता हूं।
फिल्म देखने के बाद जब वे सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे थे, तभी उनकी पत्नी सोनल शाह रास्ते को लेकर भ्रमित रह गईं। तभी उन्होंने पत्नी को रास्ता दिखाते हुए कहा 'चलिए हुकुम'। शाह का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्करा दिए।
 
दरअसल, इस फिल्म में बोलचाल के दौरान हुकुम शब्द का काफी उपयोग किया गया है। आपको बता दें कि राजस्थानी में आपसी बातचीत के दौरान हुकुम (हुकम या होकम) शब्द का काफी उपयोग किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस : यजुर्वेद में लिखा है जल को नष्ट मत करो, जानिए पानी की पौराणिक गाथा