• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wheat MSP increased by Rs 110 and mustard by Rs 400 per quintal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (14:47 IST)

किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने गेहूं का एमएसपी 110 व सरसों का 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया

किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने गेहूं का एमएसपी 110 व सरसों का 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया - Wheat MSP increased by Rs 110 and mustard by Rs 400 per quintal
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को मौजूदा फसल विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 110 रुपए बढ़ाकर 2,125 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। इसके साथ ही सरसों का एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए) की बैठक में एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया गया। एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से कृषि उपज खरीदती है। इस समय सरकार खरीफ और रबी- दोनों सत्रों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।
 
रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई, खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के बाद अक्टूबर में शुरू होती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सीसीईए ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) और विपणन सत्र 2023-24 में 6 रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है।
 
फसल वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपए बढ़ाकर 2,125 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो फसल वर्ष 2021-22 में 2,015 रुपए प्रति क्विंटल था। बयान में कहा गया है कि गेहूं की उत्पादन लागत 1,065 रुपए प्रति क्विंटल रहने का अनुमान है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
IRCTC Scam: अदालत ने किया तेजस्वी की जमानत रद्द करने से इंकार, सावधानीपूर्वक बोलने का भी दिया आदेश