सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. whatsapp server down, problem in sending message
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (13:45 IST)

whatsapp पर लगा 'ग्रहण', सर्वर डाउन, मैसेज भेजने में दिक्कत

whatsapp पर लगा 'ग्रहण', सर्वर डाउन, मैसेज भेजने में दिक्कत - whatsapp server down, problem in sending message
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को करीब 12.30 बजे से व्हाट्‍सऐप (whatsapp) का सर्वर डाउन होने की खबर है। इस दिक्कत के चलते लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। हालांकि करीब 1 घंटे बाद खबर आई कि व्हाट्‍सऐप का सर्वर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में डाउन हुआ है।
 
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे के लगभग लोग मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स मैसेज तो भेज रहे थे, लेकिन जिसे मैसेज भेजा जा रहा था वहां मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा था। 
 
उल्लेखनीय है कि दिवाली त्योहार के मद्देनजर लोग एक-दूसरे को सोमवार रात से ही लगातार मैसेज भेज रहे हैं। बताया जा रहा है ‍कि सर्वर डाउन होने के कारण न जो मैसेज डिलीवर नहीं हो पा रहे हैं।

क्या कहा व्हाट्‍सऐप ने : इस बीच, व्हाट्सऐप की ओर से आधिकारिक बयान आया। इसमें कहा गया है कि कंपनी लोगों की दिक्कत का अहसास है। जल्द से जल्द दिक्कत को दुरुस्त करेंगे। जब इस समाचार को अपडेट किया जा रहा था व्हाट्‍सऐप को बंद हुए करीब एक घंटा हो चुका था। 
ये भी पढ़ें
कभी अमेरिका में पसंदीदा कुत्ता था पिट बुल, अब पूरी दुनिया में कैसे बन गया एक ‘खतरा’