बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. West Bengals cash-queen Arpita Mukherjee faints as soon as she arrives in ED custody
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (13:00 IST)

ED हिरासत में आते ही बेहोश हुई पश्चिम बंगाल की 'कैश-क्वीन' अर्पिता मुखर्जी, वीडियो में रोते हुए भी आई नजर

ED हिरासत में आते ही बेहोश हुई पश्चिम बंगाल की 'कैश-क्वीन' अर्पिता मुखर्जी, वीडियो में रोते हुए भी आई नजर West Bengals cash-queen Arpita Mukherjee faints as soon as she arrives in ED custody - West Bengals cash-queen Arpita Mukherjee faints as soon as she arrives in ED custody
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग ठिकानों से निदेशालय (ED) ने 50 करोड़ रुपए बरामद किए। शुक्रवार सुबह ED ने अर्पिता को हिरासत में लिया। ED दफ्तर पहुंचते ही अर्पिता को पुलिस वाहन में बैठे रोते हुए देखा गया। इसके बाद अर्पिता की तबियत बिगड़ी और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां वे बेहोश हो गईं। 
 
उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती मामले में पूछताछ करने के लिए ED ने शुक्रवार सुबह अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया है। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद ED ने करोड़ों रुपए और सोने के जेवरात बरामद किए थे। 
 
पार्थ चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से भी निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक भर्ती घोटाला करीब 1 हजार करोड़ का बताया जा रहा है। पार्थ की करीबी अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपयों के मिलने के बाद ED इस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है, जिसके लिए ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों को हिरासत में लिया है।
 
हालांकि अर्पिता मुखर्जी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्हें बेवजह मोहरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  
 
बता दें कि 23 जुलाई को हुई गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार सुबह पार्थ चटर्जी को भी व्हीलचेयर पर बैठाकर मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते देखा गया है। 
ये भी पढ़ें
प्रहलाद जोशी का बड़ा हमला, निलंबित कांग्रेस सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास की चिकन पार्टी