गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED arrested Partha Chatterjee
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जुलाई 2022 (19:38 IST)

शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का ममता के मंत्रियों पर शिकंजा, पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का ममता के मंत्रियों पर शिकंजा, पार्थ चटर्जी गिरफ्तार - ED arrested Partha Chatterjee
कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ED ने शनिवार को बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता चटर्जी के पास से करीब 21 करोड़ रुपए नकद और 50 लाख का सोना बरामद हुआ है।

एजेंसी के अधिकारियों ने चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी, जो शनिवार सुबह तक चली। पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे।
 
ED ने तृणमूल कांग्रेस के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 21 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इस राशि का संबंध एसएससी घोटाले से होने का संदेह है। अर्पिता को भी ईडी ने हिरासत में लिया है।
 
तलाशी में इसके अलावा कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना संबंधितों के विभिन्न परिसरों से बरामद किए गए हैं।
ईडी के अधिकारियों ने कूचबिहार जिले के मेखलीगंज स्थित शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर पर भी छापेमारी की। इससे पहले सीबीआई द्वारा चटर्जी और अधिकारी से कई बार पूछताछ की गई थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के अप्रैल में आदेश के बाद सीबीआई ने घोटाले की जांच शुरू की।