गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather prediction : rain threat in Delhi and surrounding
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (20:15 IST)

फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश के आसार

फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश के आसार - weather prediction : rain threat in Delhi and surrounding
नई दिल्ली। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए इसका असर दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में बुधवार को मौसम के बदलते मिजाज के रूप में दिखने लगा है।
 
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट के बाद मैदानी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है जबकि अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हुई है।
 
विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20 फरवरी की रात से बारिश शुरू होकर 21 फरवरी तक जारी रहने का अनुमान है।
 
पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 फरवरी से उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश और हवा की गति में इजाफे के रूप में दिखने लगेगा और 22 फरवरी के बाद इन इलाकों में मौसम सामान्य होने लगेगा।
 
विभाग ने 20 और 21 फरवरी को दिल्ली में, 20 से 22 फरवरी के दौरान उत्तर प्रदेश और 22 एवं 23 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में गरज बरस के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है।
 
वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में असम और अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश तथा मेघालय, नगालैंड एवं मणिपुर में एक-दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में विक्षोभ का असर अगले तीन दिन तक रहने की संभावना जतायी है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी इजाफा हुआ है। विभाग ने विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 24 फरवरी से मैदानी इलाकों में ताप वृद्धि का सिलसिला फिर से शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें
परीक्षा में बनाया प्रश्न-पत्र का टिक-टॉक वीडियो, छात्र गिरफ्तार