गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tik Tok video of question paper made in exam
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (20:39 IST)

परीक्षा में बनाया प्रश्न-पत्र का टिक-टॉक वीडियो, छात्र गिरफ्तार

परीक्षा में बनाया प्रश्न-पत्र का टिक-टॉक वीडियो, छात्र गिरफ्तार - Tik Tok video of question paper made in exam
मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 10 वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र का कथित तौर पर टिकटॉक वीडियो बनाने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए 16 वर्षीय एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया।
 
जिले के रतुआ थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर हाईस्कूल में यह घटना घटी। पुलिस ने बताया कि यह आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद, कक्षा के अंदर बैठे हुए इस लड़के ने प्रश्नपत्र के तीन पृष्ठों को क्लिक किया। इसे टिक-टॉक ऐप पर संपादित किया, बॉलीवुड संगीत को वीडियो में जोड़ा और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया।
 
जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि आरोपी की परीक्षा रद्द कर दी गई है और उसे निष्कासित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया खुद परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा चूक की जांच कर रहे हैं।
 
छात्र को गुरुवार को जिला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
हुनर हाट में छा गए पीएम मोदी, लिट्टी-चोखा खाया, कुल्हड़ में पी चाय