खराब दृश्यता के कारण पुतिन के गोवा पहुंचने में हुई देरी
पणजी। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज गोवा आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विमान का घने कोहरे के मद्देनजर खराब दृश्यता के कारण तटीय राज्य में उतरना मुश्किल हो गया जिसके कारण उनके यहां आने में देर हो गई।
नौसेना के अड्डे में सूत्रों ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति को पहले डाबोलिम हवाईअड्डे के पास स्थित आईएनएस हंसा अड्डे पर देर रात एक बजे उतरना था लेकिन इलाके में घने कोहरे के कारण उनके आगमन में देर हो गई।
ऐसा माना जा रहा था कि उनका विमान देर रात तीन बजे उतरेगा लेकिन बाद में इसके समय में परिवर्तन करके सुबह सात बजे किया गया लेकिन विमान सात बजे भी नहीं पहुंच पाया।
पुलिस उपाधीक्षक सुचिता देसाई ने कहा, ' रूस के राष्ट्रपति के आगमन में देर हो गई है। हमें यह नहीं बताया गया है कि वह कितने बजे यहां पहुंचेंगे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात गोवा पहुंचे थे और उनका राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एवं उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने आईएनएस हंसा अड्डे पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री को बाद में बेनौलिम में सड़क मार्ग के जरिए परिसर होटल ले जाया गया जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया। (भाषा)
सुरक्षा कारणों से यह जानकारी नहीं दी गई है कि उनके विमान का मार्ग परिवर्तित करके उसे कहां भेजा गया है।
आईएनएस हंसा अड्डे से लेकर बेनौलिमा गांव में शिखर सम्मेलन के परिसर होटल तक के मार्ग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। (भाषा)