वीके सिंह बोले, मैंने नहीं छुए अमित शाह के पैर
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पैर नहीं छुए हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत है और वीडियो उनका नहीं है।
उल्लेखनीय है कि वीडियो में अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद एक व्यक्ति को उनके पैर छूते हुए दिखाया गया है। सोशल साइट्स पर यह वीडियो वीके सिंह का बताया जा रहा है। वीके सिंह का कहना है कि यह वीडियो विजयपाल तोमर का है, उनका नहीं।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजयपाल तोमर का वीडियो यह कहते हुए चल रहा है कि यह मैं हूं। वीके सिंह ने इसे प्रेस्टिट्यूट्स की शरारत बताया।