रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vistara to give discount up to 75% on flight tickets
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 6 जून 2018 (08:39 IST)

विस्तारा का धमाकेदार ऑफर, हवाई यात्रा पर मिलेगी 75 प्रतिशत तक की छूट

विस्तारा का धमाकेदार ऑफर, हवाई यात्रा पर मिलेगी 75 प्रतिशत तक की छूट - Vistara to give discount up to 75% on flight tickets
मुंबई। टाटा समूह की विमान कंपनी विस्तारा की 24 घंटे की बिक्री पेशकश मंगलवार मध्यरात्रि से शुरू हुई। इसके तहत उसने किराये में 75% तक छूट की पेशकश की है। 
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बिक्री मंगलवार रात से शुरू होकर 24 घंटे तक रहेगी। इसके तहत 75% तक कम किराए पर टिकट बुक किए जा सकते हैं। इन टिकटों पर 21 जून से 27 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है। 
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को गो एयर ने भी तीन दिन की सस्ती टिकट बिक्री की घोषणा की थी। इसमें न्यूनतम 1,299 रुपए पर घरेलू हवाई यात्रा के टिकट बुक किए जा सकते हैं। 
 
बयान के मुताबिक विस्तारा की सेल में छोटे-बड़े सभी मार्गों पर कम से कम किराए की पेशकश है। इसमें न्यूनतम किराया 1,599 रुपए होगा। इस किराये में सभी तरह के कर - शुल्क इत्यादि समाहित हैं। (भाषा)